Type Here to Get Search Results !

मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली बाले तेरा॥

 

दोहा- मेरे टुटे दिल को उठाना पडेगा,

उठा के जिगर से लगाना पडेगा,

मान लिया कि मैं तो नहीं तेरे काबिल,

मुझे अपने काबिल बनाना पडेगा,

तेरे प्यार का मेरा दिल तो है पागल,

मेरे सामने तुझे आना पडेगा।।            


                  



मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली बाले तेरा॥



मुरली बाले तेरा,बंशी बाले तेरा॥

मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली बाले तेरा॥

मुरली बाले तेरा,बंशी बाले तेरा॥


नजरो का निशाना हो गया मुरली बाले तेरा॥


दीवानगी ने क्या क्या दिखाया ।॥

दुनिया छुड़ाकर तुमसे मिलाया।

दुश्मन  जमाना हो गया मुरली बाले तेरा॥

मेरा दिल .............


जब से नजर से नजर मिल गयी है॥

उजड़े चमन की कली खिल गयी है।

क्या नजरे मिलाना हो गया मुरली बाले तेरा॥

मेरा दिल ............



नैनो के प्यारे कहा छुप गए हो

नैनो के तारे कहा छुप गए हो

क्या मुश्किल जमाना हो गया


मुरली वाले तेरा



यह दुनिया पागल खाना है,

जहा पागलआतेजाते है,

मेरा मेरा कहने वाले सब पागल बन कर जाते है,

कोई पागल है धन दोलत का कोई पागल नर नारी का,

पर सचा तो पागल बही है जो पागल है बनके बिहारी का,

तू मेरे प्यारा प्यारा मैं तेरा पागल ओ तिर्चि नजर से है दिल मेरा घायल,

मेरा दिल ............


प्राणों के प्यारे कहा तुम गए हो ।

मेरी आँखों के तारे कहा छुप गए हो।

मैं तो प्यार में पागल हो गया

मुरली बाले तेरा॥

                                                                                    मेरा दिल..........    


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

अध्यात्म स्पेशल