Type Here to Get Search Results !

Ganesh Bhajan 2 मेरा प्रणाम है जी, मेरा प्रणाम है जी


 

गणपति गणेश को, उमा पति महेश को

मेरा प्रणाम है जी, मेरा प्रणाम है जी

सतगुरु महाराज को, भकतो के सरताज को -2

मेरा प्रणाम है जी, मेरा प्रणाम है जी

अनजानी के पूत को, 
राम जी के दूत को-2 
मेरा प्रणाम है जी, मेरा प्रणाम है जी

कृष्ण कन्हैया को, 
दाऊ जी के भैया को
लाज बाचने वाले को , प्रेम सीखने वाले को -2 
मेरा प्रणाम है जी, मेरा प्रणाम है जी

माँ शेरा वाली को, 
खंडे खप्पर वाली को -2 
मेरा प्रणाम है जी, मेरा प्रणाम है जी

राम  जिनका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे धनुर्धारी को हमारा प्रणाम है -2 
हमारा प्रणाम है

कृष्णा जिनका नाम है
मथुरा जिनका धाम है
ऐसे मुरली बैजैया को हमारा प्रणाम है
हमारा प्रणाम है -2 

शिव शंकर जिनका नाम है
कैलाश जिनका धाम है
ऐसे डमरू  बैजैया को हमारा प्रणाम है
हमारा प्रणाम है -2 

विष्णु जिनका नाम है
क्षीर सागर जिनका धाम है
ऐसे चक्र धारी को हमारा प्रणाम है -2 
हमारा प्रणाम है

काली जिनका नाम है
कलकत्ता जिनका धाम है
ऐसी खप्पर वाली को हमारा प्रणाम है -2 
हमारा प्रणाम है


सीतापति राम को मुकित के धाम को -2


मेरा प्रणाम है जी, मेरा प्रणाम है
दुर्ग भवानी अण्टभुजी महारानी को -2


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

अध्यात्म स्पेशल